DNN करसोग
5 नवंबर। करसोग से लगभग 8 किलोमीटर दूर शंकर देहरा के समीप गत रात लगभग 7:30 बजे के करीब एक टिपर आग की भेंट चढ़ गया, जिसमें लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। यह टिपर एमसीसी कंपनी शिमला का बताया जा रहा है। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और टिप्पर में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पर अग्निशमन विभाग करसोग के अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि रात के समय लगभग 7:30 के करीब शंकर देहरा क्षेत्र से सूचना मिलने पर कर्मचारी मौके पर शंकर दैहरा पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। वही टिप्पर चालक रविंद्र ने बताया कि इस आगजनी में गाड़ी के सारे दस्तावेज जल चुके हैं और लगभग 21000 रुपए का नुकसान भी हुआ है। चालक रविंद्र कुमार का कहना है कि पिछले कल ही 18000 रुपए वेतन मिला हुआ था। यह वेतन व मेरे कपड़े भी इस आगजनी में जलकर राख हुए है। चालक ने अपने बयान में बताया कि यह आगजनी शॉर्ट सर्किट के कारण से हुई है।