सोलन, 24 जून
सोलन में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही अपहरण की झूठी कहानी रचना का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाम को करीब 6.30 बजे इसके भाई अमन के मोबाइल नंबर से उसके एक दोस्त के व्टसएप्प मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि वह अमन गोयल के बाप को बता दे कि अमन इनके पास है । एक घंटे बाद मैसेज करेगा 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो । खबरदार अगर पुलिस की मदद ली और उसका एक फोटो भी भेजा है जिसमें वह बेहोश दिखाया गया है । इसका भाई अमन बेकरी की दुकान करता है । यह रविवार को मेले में जाने के लिए अकेला घर से निकला था। व्टसअप्प के माध्यम से प्राप्त मैसेज से लगता है कि उसे किसी नामालूम व्यक्ति ने अगवा कर लिया है । जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सोलन शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया व अमन गोयल के मोबाइल और कनेक्शंस की तकनीकी जाँ की गई। जिसके आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन से एक पुलिस टीम का गठन करके इसकी लोकेशन का पता लगाकर तुरंत रवाना किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा अमन गोयल को हरियाणा क्षेत्र के शाहपुर के समीप बने गुरुद्वारा के पास सड़क से अकेले बरामद किया । पूछताछ के दौरान अमन गोयल ने बताया कि यह बेकरी का काम करता है तथा बिजनेस की कार्यशैली से परेशान था व अपने परिवार से भी मनमुटाव था । जिस कारण यह परेशान होकर घर से चला गया था । इसे पैसों की भी सख्त जरूरत थी जिस पर इसने अपने परिवार से पैसे लेने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची । यह अकेले ही बस द्वारा कालका पहुंचा तथा इसने कालका बस स्टेंड में बने वाशरूम में सैल्फी के माध्यम से अपनी फोटो ली व उक्त फोटो को अपने नंबर से अपने भाई अभय गोयल को भेजी उसके बाद वह बस में बैठकर शाहपुर पहुंचा । अभी तक की जांच से यह पाया गया है कि अमन गोयल ने अपने बिजनैस की परेशानी के चलते अपने परिवार से एक लाख रुपए लेने के लिए अपने तौर पर अपने अपहरण की झूठी साजिश रची है । मामले में अमन गोयल के विरूद्ध अपने अपहरण की झूठी साजिश रचने के लिए कानून के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मामले की जांच जारी है ।