Solan News 143 पेटी अवैध शराब बरामद मामला दर्ज

Arki Crime Others Solan
DNN सोलन, 5 नवंबर
सोलन की अर्की पुलिस ने अवैध तौर पर ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम गश्त गलोग में थी इसी दौरान यहां से एक पिकअप शिमला की तरफ से आई जिसे रोका गया और उसकी चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान पिकअप में लदी 143 पेटी अवैध शराब जिनमें 75 पेटी अंग्रेजी व 68 पेटी देसी शराब बरामद हुई । इस शराब के संदर्भ में चालक कोई भी लाईसेंस या कागजात पेश नहीं कर सका। जिस पर थाना अर्की में आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में चालक अक्षय निवासी शिमला उम्र 26 वर्ष व इसके सहयोगी अर्जुन उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच चल रही है।

News Archives

Latest News