DNN सोलन ( बद्दी)
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पुलिस जिला के तहत मानपुर क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों के बीच जबरदस्त टक्कर होने के कारण दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मानपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले ढेला चौक में घाटी। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि थाना मानपुरा के अन्तर्गत ढेला चौक के पास मोटरसाईकिल नंबर एचपी 12के -1446 व सामने से अप्लाइड फॉर मोटरसाईकिल के बीच सड़क में टक्कर हो गई, जिसमें दोनों मोटरसाईकिल चालकों अरुण निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व दूसरे चालक की भी मौत हो गई जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह हादसा दोनों मोटरसाईकिल चालकों द्वारा मोटरसाईकिल को तेज रफ्तारी, लापरवाही व बीच सड़क में चलाते हुए टकराने के कारण हुआ है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।