DNN सोलन, 11 नवंबर सोलन के कंडाघाट में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि कंडाघाट अस्पताल से पुलिस थाना कंडाघाट में सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत हालत में अस्पताल लाया गया है सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है। पूछताछ के दौरान मृत की पहचान सुशील कुमार निवासी कण्डाघाट जिला सोलन उम्र 40 वर्ष के तौर पर हुई। मृतक के शव का पुलिस टीम द्वारा गहनता से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उसके गले पर फंदे के निशान के इलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। मृतक के परिजनों व अन्य लोगों के ब्यान लिए गए और जांच के दौरान पाया गया कि मृतक शराब पीने का आदि था और शराब पीने के बाद अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था । रविवार को भी मृतक ने काफी शराब पी राखी थी तथा शराब के नशा में अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों को गाली गलौच कर रहा था। जब मृतक की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य दिन के समय खेतों में काम करने गये थे, तो मृतक सुशील ने रसोई घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मौका से कोई भी सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ । घटना को लेकर किसी को कोई शक नहीं हे। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।