DNN सोलन
जिला में मंगलवार को कोरोना से यह 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 304 नए मामले सोलन जिला में सामने आए हैं। इसी के साथ जिला में 18617 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सोलन जिला में मंगलवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें सुबाथू निवासी 88 वर्षीय महिला, कसौली निवासी 80 वर्षीय महिला, कसौली निवासी 83 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय कसौली निवासी पुरुष, 50 वर्षीय कंडाघाट निवासी पुरुष, 54 वर्षीय सिरमौर निवासी पुरुष व 62 वर्षीय सोलन निवासी पुरुष की मौत हो गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता मुक्ता रस्तोगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 304 नए कोरोना पॉजिटिव मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1380 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। जिनमें से उक्त लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सोलन में 53, बद्दी में 33, नालागढ़ में 35, एमएमयू सुल्तानपुर में 16, अर्की में 67, कंडाघाट में 16, परमाणु में 16, धर्मपुर में 51, चंडी में 16 व जिला में 2 अन्य मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2521 लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई है।
