Solan के राजगढ़ रोड से मोटरसाइकिल चोरी

Crime Others Solan

DNN सोलन, 5 मार्च  : सोलन के राजगढ़ रोड से मोटर साइकिल चोरी हो गया।पुलिस ने शिकायत के बाद चुरी हुए मोटर साइकिल की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार पप्पु गौतम निवासी खुंडीधार सोलन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि यह अपने घर से सोलन मोटर साइकिल पर आया और शाम के समय इसने अपने मोटर साइकिल को राजगढ़ रोड पर खुंडीधार पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया । उसके बाद यह अपने कमरा में चला गया । जब यह सुबह 3 बजे काम पर जाने लगा तो इसकी उपरोक्त मोटर साइकिल वहां पर नहीं थी । जिस कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News