DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने आज यहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर एतिहासिक ठोडो मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, खिलाड़ियों, छात्रों अन्य को को सम्मानित किया।
डाॅ. बिंदल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओच्छघाट की शिखा ठाकुर तथा राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन की पूजा देवी को सम्मानित किया। दोनों छात्राओं को 5-5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर को भी 20-20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इन विद्यालयों को सभी लड़कियों को बिना ड्राॅप आउट अगली कक्षा में प्रवेश करने पर सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने मास्टर ओजस को उनकी प्रथम पुस्तक ‘‘क्लीयरिंग दि काॅस्मिक मैसिस’’ के लिए सम्मानित किया।
डाॅ. बिंदल ने पुलिस विभाग के 14 कर्मियों को उनकी अनुशंसनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। उन्होंने पुलिस थाना सदर सोलन के एसएचओ धर्मसेन नेगी, साइबर सेल के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लालचंद, सोलन में यातायात प्रभारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राकेश गुलेरिया, पुलिस थाना परवाणु के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रोशन लाल, पुलिस थाना दाड़लाघाट के मुख्य आरक्षी खेम सिंह, पुलिस थाना सदर सोलन के मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह, पुलिस चैकी कुठाड़ के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, यातायात पुलिस के एचएचसी सुनील मेहता, सीडीआई पीएल सोलन के एलएचसी रतन चंद, सुरक्षा शाखा के आरक्षी हेमंत, डीआरबी शाखा के आरक्षी नवदीप वर्मा, सुरक्षा शाखा के आरक्षी भूपेंद्र कुमार, महिला पुलिस थाना की आरक्षी सोनिया तथा आरक्षी संध्या को समर्पित एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया।
डाॅ. बिंदल ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स-2019 में 55 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में सोलन की महिला टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने टीम की प्रबंधक एवं खिलाड़ी शीला कौशल, कप्तान उषा शर्मा, खिलाड़ी मंजू रघुवंशी, कमलेश कृष्णा ठाकुर, कान्ता, वीना, चांद, माया, सविता शर्मा, सुनैना सूद, रामप्यारी, मीना आनंद, नीता तथा रेखा को सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने नगर परिषद सोलन के कर विभाग के रविंद्र कुमार, दयानंद, लेखाकार हेमंत कुमार, सीएलसी पायल, सफाई कर्मचारी राधा एवं छोटू राम को उनकी प्रशंसनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
उन्होंने इस अवसर पर शहीद रोशनलाल युवा मंडल पपरोल, कंडाघाट को न सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल के रूप में चयनित होने के लिए पुरस्कत किया।
उन्होंने गृह रक्षा विभाग के हवलदार महेंद्र सिंह और लीडिंग फायरमेन राजेंद्र सेन को सम्मानित किया।
डाॅ. बिंदल ने सेवानिवृत जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दीनदयाल बिष्ट को 75 एवं 80 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग में विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मार्चपास्ट के दस्तों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
