DNN सोलन
जिला दण्डाधिकारी के.सी. चमन ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला में विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आने वाले सभी चालकों की सुविधा के लिए आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला में ब्रूरी स्थित तरनतारन ढाबा (मोबाईल नम्बर 98057-50505), शमलेच में तपन हुंडेई के समीप स्थित प्रदीप भोजनालय (मोबाईल नम्बर 98829-06415), सनवारा स्थित अमृत ढाबा (मोबाईल नम्बर 98050-29028) तथा जाबली स्थित शेखर ढाबा (मोबाईल नम्बर 98164-25580) आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुले रहेंगे।
इन सभी में कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिग एवं प्रत्येक टेबल के मध्य एक मीटर की दूरी तथा अन्य निर्देशों सहित परिसरों को उचित प्रकार से सैनिटाईज करने के नियम का पूरा पालन करना होगा।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, उपमण्डलाधिकारी सोलन, सहायक आयुक्त परवाणु एवं ढााबा मालिकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।