DNN सोलन/ऊना
ऊना विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने सोलन के परमाणु स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर को एक अस्पताल संचालक से 35000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ऊना विजिलेंस की टीम ने सोलन के परमाणु स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर डॉक्टर तेज बहादुर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्यवाही की जा रही है। विजिलेंस के अधिकारियों के अनुसार ऊना स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक से रिश्वत की यह मांग सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर की गई थी। जिसकी शिकायत विजिलेंस तक पहुंची और टीम ने रंगे हाथों इस अधिकारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डीएसपी विजिलेंस अनिल मेहता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है