SOLAN प्रशासन ने 760 लोगों को भेजा शेल्टर होम, 2745 लोगों को रखने की व्यवस्था की

Others Solan

DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से अन्य राज्यों को पैदल जा रहे व हिमाचल प्रदेश के अंदर पैदल दाखिल हो रहे लोगों को जिला प्रशासन ने जिला भर में स्थापित शेल्टर होम में 14 दिन के लिए रखना शुरू कर दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से जिला भर में सत्संग भवनों, पंचायत घरों, स्कूलों, धर्मशालाओं, रैन बसेरा, हिमुडा हॉल,किसान भवन आदि अनेकों भवनों को होम शेल्टर बना दिया गया है। इनमें कफ्र्यू के दौरान इधर उधर जाने वाले लोगों को इनमें रखा 14 दिनों के लिएरखा जाएगा। जिला मेंं 2745 बैड का इंतजाम किया गया है। इसमें 16 चिकित्सकों व 17 पैरा मेडिकल स्टॉफ को भी तैनात किया गया है। इसमें लोगों के खाने का भी इंतजाम सरकार द्वारा किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 1000 लोगों को रखनेका इंतजाम अकेले सोलन शहर के राधा स्वामी सत्संग मैदान में है। हिमुडा परमाणु में 200, राधा स्वामी सत्संग हॉल बद्दी में 200, रेन बसेरा नगर परिषद बद्दी हॉल में 100, बद्दी स्कूल में 90 बरोटीवाला स्कूल में 170, नालागढ़ के विभिन्न हॉल व भवनों में 460, रामशहर के विभिन्न भवनों में 215, सेरी भवन कंडाघाट में 60, अर्की में 150 लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है।

एडीसी विवेक चंदेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेल्टर होम में रहने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। साथ ही यहां पर लोगों की चिकित्सा जांच भी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार व सोमवार को जिला भर में स्थापित इन शेल्टर होम में 760 लोगों को रखा गया है जिनकी चिकित्सा जांच करने के बाद 14 दिन तक उन्हें क्वॉरेंटाइन पर यही रखा जाएगा।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *