DNN सोलन ब्यूरो
31 अक्तूबर। प्रदेश में पिछले 2 महीने से चल रहे सूखे के कारण रेन-रेन कम अगेन अंग्रेजी कविता की वह पंक्तियां याद आने लगी हैं। इन दिनों रबी फसल की बुआई का समय भी चल रहा है, लेकिन खेतों में नमी न होने के कारण किसान जुताई नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं मानसून जल्दी ही निपटने से पिछेती नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अब फसलें पूरी तरह सूख चुकी हैं। अभी आने वाले दिनों में भी बारिश होने की कोई उ मीद नहीं है, जिससे किसान मायूस हैं। इस बार पूरी मानसून पिछले वर्ष के मुकाबले बहुत कम रही और वर्ष 2018 के मुकाबले तो आधी ही हुई है।
बता दें कि जिला सोलन में पूरे मानसून में मात्र 491.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो अगस्त माह में ही निपट गई थी। 31 अगस्त के बाद 6 सित बर को 1.6 और 23 सित बर को 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जो कि नाममात्र है। वर्ष 2019 की बात करें तो पूरे मानसून में 693.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और अगस्त व सित बर के महीने में भी अच्छी बारिश हुई थी। वर्ष 2018 का आंकड़ा देखा जाए तो पूरे मानसून सीजन में 971.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। इन 3 वर्षों में तो मानसूनी बारिश में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जो किसानों सहित सभी के लिए आने वाले वर्षों में चिंता का कारण हो सकता है।
यह बारिश अगस्त और सितंबर में लगातार चली थी। यद्यपि इस बार बरसात में मूसलाधार बारिश से होने वाला नुकसान नहीं हुआ, तथापि अब सूखे के कारण पिछेती नगदी फसलों और आगामी रबी फसलों को नुकसान हो रहा है। आने वाले दिनों में भी यदि बारिश नहीं होती तो किसानों के लिए संकट पैदा हो सकता है। इन दिनों जिला सोलन में गेहूं, जौ, चना आदि की बिजाई की जाती है। इसके अलावा मटर, गोभी, लहसुन आदि नगदी फसलों को लगाने का भी समय चल रहा है। असिंचित क्षेत्रों में किसान आसमान को निहार का बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
कब कितनी हुई बारिश :
वर्ष (बारिश मिलीमीटर में)
जून जुलाई अगस्त सित बर कुल
2018 190.0 340.2 216.6 224.3 971.1
2019 98.5 218.1 225.8 151.4 693.8
2020 58.7 278.1 148.6 6.6 491.4
आने वाले दिनों में है बारिश की उम्मीद
नौणी विवि के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में बारिश होने की कोई उम्मीद हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस रहने की उ मीद है। कोल फसलों और अन्य सर्दियों की सब्जियों में नाइट्रोजन छिड़काव करें व खरपतवार निकालकर सिंचाई करें।
क्या कहते है नौणी विवि के मौसम विज्ञान विभाग केे विभागाध्यक्ष
इस वर्ष पूरे मॉनसून सीजन के दौरान सोलन जिला में 491.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से काफी कम है। जिला में 31 अगस्त को 14.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद सितंबर महीने में 6.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो बेहद कम है। आने वाले 5 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
– डा. एस.के. भारद्वाज, विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग, नौणी विवि, सोलन।