22 मार्च। सहायक अभियन्ता, जल शक्ति उप-मण्डल नम्बर एक, मण्डी, भानु ने बताया जल दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा पानी की गुणवत्ता और संरक्षण के उपर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला, मंडी में एक प्रतियोगिता करवाई गयी, जिसमें बच्चों को पोस्टर मेकींग, पेन्टींग एवं स्लोगन राईटींग के माध्यम से जल की गुणवता एवं संरक्षण की जानकारी दी गई।
प्रतियोगिता में कुमारी तानिया 8वीं कक्षा प्रथम, कुमारी साहीना प्रवीण 8वीं कक्षा द्वितीय तथा कुमारी प्रिया 10 जमा 2 कक्षा ने तृतीया स्थान हासिल किया । विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए ।
