Dnewsnetwork
हिमाचल (Himachal) प्रदेश मानसून ने तबाही मचा दी है। यहां पर बादल फटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चंबा के डलहौजी के तलाई में सुबह बादल फटने से फ्लैश फ्लड में रेन शेल्टर और एक भवन बह गया है। फ्लैश फ्लड का पानी गुनियाला गांव में पहुंचने पर गाड़ियों और ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
चंबा में नाले में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के चलते सुंदरासी से गौरीकुंड के रास्ते मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा गई दी है। शनिवार को सुंदरासी ग्लेशियर प्वाइंट पर अचानक भूस्खलन होने से जमाडू पुल से ऊपर सुंदरासी की तरफ श्रद्धालुओं को जाने नहीं दिया गया। हालांकि, कुछ श्रद्धालु जमाडू के रास्ते गौरी कुंड की तरफ अपने रिस्क पर जा रहे हैं। प्रशासन ने स्थिति सामान्य न होने तक श्रद्धालुओं को किसी तरह का जोखिम न उठाने की अपील की है।