CHAMBA नीलम नैयर अध्यक्ष जबकि सीमा कश्यप को चुना गया उपाध्यक्ष

Chamba Politics
DNN चंबा
18 जनवरी- नगर परिषद चंबा के 11 वार्डों से नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज बचत भवन में संपन्न हुआ। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने नगर परिषद चंबा के सुल्तानपुर, कसाकड़ा, चौगान, हटनाला, जनसाली, चौंतड़ा, सुराड़ा, सपड़ी, धड़ोग, जुलाकड़ी और हरदासपूरा वार्डों के नव निर्वाचित पार्षदों को पद की शपथ ग्रहण करवाई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता भी एसडीएम चंबा ने ही की। दोनों पदों के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप नगर परिषद के अध्यक्ष के तौर पर नीलम नैयर जबकि उपाध्यक्ष के पद पर सीमा कश्यप का चुनाव हुआ।
इस मौके पर चंबा नगर परिषद के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार चंबा रोशन लाल शर्मा, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) संजय ठाकुर के अलावा एसडीएम कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश महाजन और नगर परिषद कार्यालय से अन्य कर्मचारी  भी मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *