DNN बिलासपुर
25 मई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला बिलासपुर में 18 से 44 वर्ष के 3231 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का 27 मई को टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 27 मई राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, पी.एच.सी. राजपुरा, स्वारघाट, बागीसुंगल बुहाड, सी.एच.सी. भराडी, हरलोग, हटवाड, कुठेडा, झंडुता, तलाई और सी एच बरठीं में टीकाकरण होगा।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए Co-WiN पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप (cowin.gov.in) के माध्यम से अपना टीकाकरण स्थान चुनकर पंजीकरण करवाना होगा। इसके उपरांत ही निर्धारित स्थान पर टीका लगेगा। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीक नहीं लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के उपरांत उन्हें अपना स्लाॅट बुक करवाना होगा तभी उनका टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केन्द्र में एक दिन मेे 100 लोगों का ही टीकाकरण होगा।