DNN बद्दी
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 03 व 04 दिसम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल बद्दी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बद्दी दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 03 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक काठा, साई रोड, चाकां रोड, गुल्लरवाला, कुडुवाना, वर्द्धमान चौक, लेही, हाउसिंग बोर्ड, बसंती बाग, बिल्लांवाली, ऑमेक्स, जूड़ीखुर्द भूपनगर, दकनुमाजरा, बद्दी मार्किट और 11 के.वी. फीडर से संचालित सभी औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी दिन 66 के.वी. फीडर से संचालित औद्योगिक इकाइयां बिरला टेक्सटाइल, अबोट हेल्थकेयर, सी.एम.आई. और पी एण्ड जी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 04 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 33/11 के.वी. उप-केन्द्र गोयला, पट्टा व गोयला, 33 के.वी. के विभिन्न फीडरों से संचालित विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।