सोलन में सम्पन हुआ मेरी माट्टी मेरा देश कार्यक्रम

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

21 अक्तूबर। नेहरु युवा केंद्र सोलन  के सौजन्य से शेड्स कोलज, चंबाघाट में मेरी मट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत खंड स्तरीय अमृत कलश यात्रा तथा मेरी मट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे कर्नल संजय शांडिल मुख्य अतिथि रहे. इस कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा शेड्स कालजे से चम्बाघाट तक निकली गई. कलश यात्रा के पश्चात कालजे में विभिन्न जगह से आई मिटटी को मिलाया गया तथा राज्य स्तर पर भेजने के लिए नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियो को ये कलश सोपे गए।  कार्यक्रम के दौरान नेहरु युवा केंद्र सोलन को तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। शेड्स कालजे तथा एन एस एस के छात्रों ने देशभक्ति के नारों के साथ वीरो व देश की मिट्टी को नमन किया तथा दुसरे लोगो को भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। नेहरु युवा केंद्र सोलन से श्री अनुराग यादव ने सभी को पंच प्रण की सपथ दिलवाई। कार्यक्रम में डाक विभाग, एन एस इस, तथा नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के साथ साथ लगभग 450 छात्रों ने भाग लिया।

News Archives

Latest News