कर्नल अरुण कैंथला अध्यक्ष व डॉक्टर रामगोपाल शर्मा बने महासचिव

Others Solan

DNN सोलन

भारत विकास परिषद सोलन द्वारा अपने वार्षिक चुनाव का आयोजन सोलन में करवाया गया। नव सदस्यों के दायित्व ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान निदेशालय सोलन के निदेशक डॉ वेद प्रकाश शर्मा रहे ।

इन दायित्व धारियों का हुआ चुनाव :

चुनावी प्रक्रिया को प्रारंभ करने से पहले अशोक टंडन ने पिछले वर्ष भारत विकास परिषद सोलन द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दिया तथा कोषाध्यक्ष दीपांजलि शर्मा द्वारा खर्चे का ब्यौरा दिया गया और उसका अनुमोदन आम सभा से करवाया गया. भारत विकास परिषद सोलन की आम सभा द्वारा वर्ष 2023 2024 के लिए कर्नल अरुण कैंथला को अध्यक्ष, डॉक्टर रामगोपाल शर्मा को महासचिव तथा अजय ठाकुर को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पूर्व के अध्यक्ष राम सक्सेना ,कोषाध्यक्ष संजय चौहान तथा आईटी सेल के प्रभारी एन के खट्टर मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद् ऐसे करेगी कार्य :

भारत विकास परिषद सोलन वर्ष भर सामाजिक पर्यावरण,युवा व्यक्तित्व एवं नेतृत्व विकास, महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा ,गोसेवा, संस्कृति तथा अन्यान्य क्षेत्रों में कार्य करती है. इस वर्ष भी यही क्रम दोहराया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर से निर्देशित अन्य गतिविधियों को भी करवाया जाएगा।

News Archives

Latest News