सोलन जिला के विभिन क्षेत्रों में 27 मार्च को विद्युत आपूर्ति बाधित

Himachal News Others Solan

DNN सोलन    

26 मार्च हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत के कारण विद्युत उप केन्द्र काठा की विद्युत आपूर्ति 27 मार्च, 2023 को बाधित रहेगी।यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता गुरूचरण सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि इस कारण 27 मार्च, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक बद्दी-साईं मार्ग, ओमेक्स, बद्दी बस अड्डा, गुल्लरवाला, काठा, चक्कां मार्ग, भुड, बसंती बाग, हाउसिंग बोर्ड, कैलाश विहार, हरीपुर संडोली तथा आस-पास के क्षेत्रों सहित विद्युत उप केन्द्र काठा के समस्त फीडरों द्वारा विद्युत प्राप्त उद्योगों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने प्रभावित स्थानों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपिल की है।

News Archives

Latest News