पर्यटन गतिविधियों की जानकारी हेतु प्रदेश सरकार बना रही है वैब पोर्टल

Himachal News Kullu Others
DNN कुल्लू 
30 जनवरी।उपायुक्त कार्यालय मे पर्यटन विभाग कुल्लू द्वारा एक बैठक का आयोजन उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। बैठक मे जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना  व कुल्लू जिला की पर्यटन से जुड़ी सभी संस्थाओं के अध्यक्षों ने भाग लिया। प्रदेश सरकार द्वारा वैब पोर्टल बनाने के लिये चयनित मैप माई ईण्डिया कम्पनी से नतीश कुमार और हरीश शान्डिल्य ने वैब पोर्टल पर जानकारी लोढ करने , लॉगइन करने , साहसिक खेलों व होटलों की बुकिंग इत्यादि करने बारे जानकारी दी।
इस पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सुझाव दिया कि वैब पोर्टल पर सभी पैराग्लाईडिंग ऑपरेटरों, राफ्टरों, ट्रैकरों, होटल मालिकों के क्यूआर कोड भी उपलब्ध होने चाहिये  ताकि पर्यटकों को  लेनदेन व अन्य किसी साहसिक गतिविधी व होटल ईत्यादि की बुकिंग करने मे सुविधा मिल सके। क्यूंकि कुल्लू जिला में बहुत सी जगहों पर पैराग्लाईडिंग साईटस है तो पोर्टल पररोड मैप के साथ पार्किंग व पैट्रोल तथा विभन्न स्थानों मे निर्मित शौचालयोॆं ईत्यादि की जियो टैगिंग भी होनी चाहिये। साहसिक खेलों मे भाग लेने वाले सैलानियों के ईंस्योरैन्स हेतु पर्यटन विभाग किसी कम्पनीं से सहयोग करे।तथा पोर्टल में पूरे हिमाचल प्रदेश की जिलावार जानकारी उपलब्ध हो और जिला की ही गतिविधियों, साईटों और धरोहरों के छायाचित्र उपलब्ध हों।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब वैब पोर्टल पूरा तैैयार हो जायेगा तो दोबारा से बैठक कर जिला कुल्लू के पोर्टल पर जो भी पर्यटन विभाग कुल्लू द्वारा बदलाव करना होगा उसके लिये सभी एजेंसियों से सुझाव लेकर इसमे सुधार किया जायेगा।

News Archives

Latest News