DNN शिमला
29 दिसंबर
शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह व्यक्ति विभिन्न पंचायतों में जाकर उनके रिकॉर्ड की छानबीन कर रहा था और स्वयं को सीबीआई का इंस्पेक्टर बता रहा था। आरोपी पंचायत प्रतिनिधियों को सीबीआई का नकली पहचान पत्र भी दिखा रहा था और रिकॉर्ड की छानबीन के नाम पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी देता था। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों की शिकायत पर इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवक की पहचान चरणदास के रूप में हुई है। युवक नकली नाम चरण नेगी के नाम से पंचायतों में छापेमारी करने का कार्य करता था । अभी तक निरमंड की 2 पंचायतों में इस प्रकार की घटना हो चुकी है।