DNN कुल्लू
28 मई। जिला कुल्लू के आनी उप मंडल के जाओं आरन गांव में शनिवार सुबह आग लगने से जहां तीन मकान जलकर राख हो गए हैं। तो वहीं आगजनी से करोड़ों रुपए का भी नुकसान हुआ है। आग के चलते 3 प्रभावित परिवार बेघर हो गए हैं और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं विधायक किशोरी लाल सागर भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासन की ओर से भी प्रभावित परिवारों की मदद की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोहिला पंचायत के दूरदराज गांव जाओं आरन में शनिवार सुबह भयानक आग भड़क गई। आग में तीन मकान जलकर राख हुए हैं। आग में करीब 20 कमरे आग की भेंट चढ़े हैं और मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। लकड़ी के मकान होने के कारण आग एकाएक प्रचंड हो गई।
जानकारी के अनुसार जाओं आरन गांव के दासु राम, राजू राम और चमन लाल के तीन दो-दो मंजिला मकानों के करीब 20 कमरे इस आग की भेंट चढ़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही आनी से फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई। लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण गाड़ी आगे न जा सकी। जबकि प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद विधायक किशोरी लाल सागर भी मौके की ओर रवाना हो गए। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रशासन की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है और सभी प्रभावित परिवारों की भी मदद की जाएगी। एसडीएम को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं और नुकसान का जायजा भी लिया जा रहा है।