DNN धर्मशाला
18 फरवरी राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में गत दिवस छात्राओं के होस्टेल में जैसे ही होस्टेल वार्डन को कुछ छात्राओं केे अस्वस्थ होने की सूचना मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीमार छात्राओं को रोगी वाहन 108 के माध्यम से क्षेत्रीय चिकित्सालय, धर्मशाला में पहंुचाया।यह जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहंुचे और अस्वस्थ छात्राओं का हाल-चाल जाना। डॉ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं हितों को लेकर सदैव सतर्क और सजग रहता है और इस प्रकार की परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई करता है। इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। स्थानीय प्रषासन महाविद्यालय को सदैव अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करता है।स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने स्वयं छात्रावास पहुॅंचकर छात्राओं का हाल-चाल जाना तथा फल वितरित किये। उन्होंने छात्राओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा महाविद्यालय प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये, जिस पर महाविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।