कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरूक

Chamba Himachal News Others
DNN चंबा
11 जनवरी। लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के एहतियातन जानकारी और जागरूकता के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज (मंगलवार ) विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत रठियार व बख्तपुर और विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की ग्राम पंचायत खैरी व शेरपुर में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने लोगों को नुक्कड़ नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से करोना वायरस संक्रमण और ओमीक्रोन संक्रमण के बारे में जानकारी दी। कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना वायरस संक्रमण के एहतियातन जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी और नियमों के अनुपालन करने के लिए भी प्रेरित किया। कलाकारों ने स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानी के बारे लोगों को जागरूक किया और कहा कि सर्दी जुकाम आदि लक्षण दिखने पर लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने उचित दूरी बनाए रखें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। इस दौरान कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान कर रही है ताकि उन्हें समय पर सही उपचार प्राप्त हो सके। इस दिशा में गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना कारगर सिद्ध हो रही हैं। कलाकारों द्वारा लोगों को अवगत करवाया गया कि यदि कोई व्यक्ति पार्किन्सन, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्राॅफी, हैमोफिलिया, थेलेसेमिया सहित किडनी की गंभीर बीमारी एवं शरीर को स्थायी रूप से अक्षम बनाने वाली बीमारी से पीड़ित है तो उन्हें मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत 3000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जा रही है।
लोगों को बताया गया कि आयुष्मान भारत की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना आरम्भ की है। इसके तहत उन सभी व्यक्तियोें को सम्मिलित किया गया है जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर हैं। लोगों को बताया गया कि हिम केयर योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी परिवार को प्रदान किया जा रहा है। कलाकारों ने इस दौरान लोगों को बताया कि कोरोना वैक्सीन संभावित प्राणघातक जटिलताओं को कम करने में सहायक और अहम है। उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों से आह्वान किया कि वे कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं । इस दौरान वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत रठियार रोशनी देवी, वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत खैरी गुड्डू सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *