5 जनवरी को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

03 जनवरी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपकेन्द्र (33/11 केवी स्व स्टेशन) सिद्धपुर में उच्च शक्ति के नए पावर ट्रांसफॉर्मरज़ स्थापित किए जा रहे हैं, जिसके कारण सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिन्द्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी, बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झियोल, बरवाला, थातरी, खरोता आदि क्षेत्रों में दिनांक 05 जनवरी, 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *