मंडी जिला में 3 जनवरी से शुरू होगा 15-18 साल आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

01 जनवरी। जिला में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 3 जनवरी से कोविडरोधी टीके लगाने का कार्य शुरू होगा । यह जानकारी उपाायुक्त अरिंदम चौधरी ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी के सभागार में कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में इस आयु वर्ग के 51 हजार से अधिक बच्चों का कोविडरोधी टीकाकरण किया जायेगा । टीकाकरण का कार्य जिला के उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में होगा । इसके लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी स्कूल प्रमुखों से मिलकर कार्य योजना बनायेंगे ।उपायुक्त ने सभी एसडीएम को संबंधित खंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर टीकाकरण अभियान के सफल संचालन की व्यवस्था के निर्देश दिए । उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकरियों को स्कूली बच्चों की सूची स्वास्थ्य विभाग से साझा करने को कहा । उन्होंने स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सर्दियों में बंद होने वाले स्कूलों और बर्फबारी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर कवर करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने एवं यातायात संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए ।
अरिंदम चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण में देश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी और सभी के प्रयासों व सहयोग की सराहना की । उन्होंने आगे भी इसी प्रकार पूरी सतर्कता से कार्य करते हुए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आहवान किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं । बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । उन्होंने सभी अभिभावकों से उक्त आयु वर्ग के अपने बच्चों को कोविड जैसी महामारी से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाने का आग्रह किया ।
उन्होंने सघन पलस पोलियो अभियान के तहत  23 जनवरी  को 0 से 5 साल के लगभग 74125 बच्चों को 1103 बूथों पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए भी सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों व सम्बधित स्टाफ को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 अनुराधा शर्मा ने टीकाकरण कार्य की विस्तृत कार्य योजना सबके समक्ष रखी ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग सुनील कुमार वर्मा, जिला कल्याण अधिकाकरी आर सी बंसल, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 डी एस वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 दिनेश ठाकुर सहित सभी खंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे ।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *