पुलिस को सीसीटीवी कैमरों और इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सर्विस दे रही है कंपनी 

Baddi Himachal News Others
DNN  बद्दी
16 दिसम्बर। प्रोजेक्ट थर्डआई जो कि अब अपग्रेड होकर कम्यूनिटी आई में तबदील हो चुका है को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान के बाद एसपी बद्दी मोहित चावला ने कम्यूनिटी आई की बैकबोन जिपटैल कंपनी के प्रबंधक पीयूष शर्मा को सम्मानित किया। जिपटैल सीसीटीवी व इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाईडर कंपनी है जो कि  पिछले 3 वर्षों से बद्दी पुलिस को सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।जिपटैल के प्रबंधक पीयूष शर्मा लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के महासचिव के पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं। पीयूष शर्मा ने बताया कि बद्दी में कार्यरत जिपटैल कंपनी पंजाब, हिमाचल व हरियाणा में सीसीटीवी व इंटरनेट सेवाएं दे रही है। पीयूष शर्मा व जसवीर चहल खुद प्रोजेक्ट कम्यूनिटी आई की देखरेख करते हैं। जबकि कंपनी के 30 कर्मचारी 24 घंटे बद्दी पुलिस को सेवा देने के लिए तत्पर रहते हैं। कंपनी द्वारा हाईटैक और नाईट विजन कैमरे मुहैया करवाए गए हैं जिनकी मदद से पुलिस साक्ष्यों के साथ अपराधियों का गिरेवान नाप रही है।
पीयूष शर्मा ने बताया कि वह खुद लघु उद्योग भारती संगठन से जुड़े हैं और उन्हें आभास है कि उद्योगों में चोरी व अन्य संदिग्ध गतिविधियों के चलते उद्योगों को कितना नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी घटनाओं से उद्योगों का कामकाज और उत्पादन भी प्रभावित होता है। जिसके चलते वह बद्दी पुलिस जिला के प्रोजेक्ट कम्यूनिटी आई को गंभीरता से देखते हैं। सर्विस में कोई कमी नहीं आने दी जाती और किसी भी तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाता है ताकि पुलिस का कामकाज प्रभावित न हो। पीयूष शर्मा को सम्मान मिलने पर लघु उद्योग भारती बरोटीवाला चैप्टर के अध्यक्ष अजय कुमार ने सराहना की।
एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि जिपटैल कंपनी की बेहतर सर्विस के कारण ही प्रोजेक्ट कम्यूनिटी आई को मजबूती मिली है। जिसके चलते वीरवार को कार्यालय में जिपटैप के प्रबंधक पीयूष गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पीयूष शर्मा ने कम्यूनिटी आई, जागृति अभियान व रफ्तार स्कवॉयड जैसे प्रोजेक्टस को लेकर बद्दी पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
कैप्शन: 16 बद्दी 2 : कार्यालय में जिपटैल के प्रबंधक पीयूष शर्मा को सम्मानित करते एसपी मोहित चावला।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *