DNN बद्दी (रेखा शर्मा)
24 नवंबर। बद्दी पुलिस ने मुखवर से मिली सूचना के बाद एक करियाना दुकान पर छापेमारी कर अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
बद्दी पुलिस के मुखबर से सूचना मिली थी कि राणा कुमार निवासी ठाणा अपनी करियाना दुकान में अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है। पुलिस ने जब दुकान पर दबिश दी तो तलाशी के दौरान दुकान से 15 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामद हुई।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
