DNN बद्दी(रेखा शर्मा)
10 नवंबर। बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर टोल बैरियर के नजदीक स्थित पैट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक चालक को गंभीर चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद बाईक चालक को गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया। बद्दी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी।
पुलिस को दिए ब्यान में प्रकाश सिंह निवासी जिला पंचकूला हरियाणा ने बताया कि वह अपनी बाईक नंबर पर नवांनगर से बद्दी गेहूं का बीज पता करने आया था। जैसे ही वह टोल बैरियर के पास पैट्रोल पंप पर पहुंचा तो पीछे से ट्रक नंबर ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते यह सडक़ के किनारे गिरा और इसको गंभीर चोटें आईं। मौके पर टै्रफिक पुलिस के जवान ने इसे उपचार के लिए बद्दी अस्पताल पहुंचाया। जब इसे होश आई तो यह पीजीआई चंडीगढ़ में था।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक मनोज कुमरा पुत्र मदन लाल निवासी गांव समलेहू, जिला चंबा के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।