DNN कुल्लू
3 अक्तूबर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कंल्लू बिमल प्रकाश ने सूचित किया है कि मिनि सचिवालय के निकट एलेक्शन आफिस के निमार्ण के कारण 11 केवी सरवरी फीडर की तारों को शिफट करने के चलते समस्त सरवरी,सुल्तानपुर,
लेरन, खोरीरोपा, फील्ड होस्टल, नजदीक जुडिश्यिल काम्पलेक्स, टैक्सी स्टैंड एरिया,शीशामाटी,चामुण्डानगर,गुगा मन्दिर, शेताफाट,जीएम, इन्ड्रस्ट्रियल एरिया, देवधार, लोक निमार्ण विभाग कार्यालय, मिनि सचिवालय एवं जिला परिषद भवन आदि क्षैत्रों में दिनांक 6 नवम्बर 2021 को प्रातः 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।