धान की खरीद शुरू न होने पर दून व नालागढ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Baddi + Doon Himachal News Others
DNN नलागढ़ (अदित्या चड्ढा)
14 अक्तूबर। दून व नालागढ़ ब्लाक कांग्रेस इकाईयों ने धान की खरीद न होने पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार व एफसीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नालागढ़ के विधायक लखविंद्र सिंह राणा,दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार, नालागढ़ ब्लाक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर,   दून ब्लाक अध्यक्ष दया राम रेंजर, पार्षद सुरजीत चौधरी, के नेतृत्व में नालागढ ब्लाक कार्याकर्ता लोनिवि रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए वहां से बाजार में जुलूस निकाला और  एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम कार्यालय के गेट पर धरना दिया।  इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार व संबंधित विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
विधायक लखविंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। धान की खरीद को लेकर तारिख पर तारिख दे रही है जिससे किसानों की खेतो में खड़ी फसल खराब हो गई है जिन किसानों ने काट ली है वह भी काली पडऩी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही धान खरीदना शुरू नहीं किया तो वह शुक्रवार से चक्का जाम करेंगे जिसकी जिमेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जिसमें नालागढ़ में जो आनाज मंडी में जगह की कमी के चलते महादेव में धान खरीद केंद्र खोलने की मांग की है।
वही दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। किसान अपना धान खरीद केंद्र न होने से नहीं काट रहे है। जिन किसानों ने काट लिया है वह खराब हो गया है। पंजाब में किसानों की धान नहीं ले रहे है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही धान की खरीद शुरू नहीं हुई तो किसान आंदोलन को तेज कर देंगे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सरकार के ज्ञापन दिया। जिसमें जल्द ही धान खरीद केंद्र शुरू करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मलपुर में उद्योग विभाग के खाली पड़े गौदाम में दून की धान के खरीद केंद्र खोलने की मांग रखी है। एसडीएम नालागढ़ ने जल्द ही धान की खरीद शुरू करने का आश्वसान दिया है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *