DNN किन्नौर
03 सितंबर। किन्नौर-जिला के चौरा समीप आज पहाड़ो से चट्टानों के गिरने का मामला सामने आया है, जिसके चलते स्पिति व जिला के ऊपरी क्षेत्र के ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम चुके है।
बताते चले कि जिला किन्नौर में इन दिनों हल्की हल्की बारिश के चलते भूस्खलन, पहाड़ो से चट्टानों के गिरने का मामला सामने आ रहा है जिसके चलते कई लोगो के जानमाल का भी नुकसान हुआ है इस वर्ष जिला के निगुलसारी, समीप बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था जिसमे दर्जनों लोगों ने अपनी जान गवाई थी। आज चोरा समीप पहाड़ो से चट्टानों के गिरने से आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हुई है और जिला प्रशासन की ओर से सड़क बहाली के लिए प्रयास किया जा रहा है जल्द ही सड़क बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है।