DNN चायल ( संजय )
कंडाघाट के डेढ़घराट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सोलन में युवाओं को आर्या परियोजना के तहत पुष्प उत्पादन को स्वरोजगार का माध्यम बनाने के लिए पांच दिवसीय पुष्प उत्पादन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया ।
अटारी लुधियाना की वित पोषित योजना के तहत खेती छोड़ चुके युवाओं को फूलों की खेती की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से लगाए शिविर में 25 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
प्रशिक्षण शिविर के संयोजक फूल विज्ञानी डॉ राजेश ठाकुर ने बताया कि व्यवसायिक फूल उत्पादन करके किसान बागवान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि लगातार सब्जी उत्पादन करने से फसल उत्पादकता में कमी के साथ रोगों में वृद्धि पाई गई है । फसल परिवर्तन और आमदनी की वृद्धि के लिए पुष्प उत्पादन बहुत अच्छा साधन है । युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए । शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को डॉ वाई एस परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी और पुष्प प्रगतिशील किसानों के खेतों का भ्रमण करवाया । विश्वविद्यालय में डॉ सीताराम धीमान, डॉ पूजा शर्मा, डॉ भारती कश्यप , डॉ सपना और डॉ प्रमोद ने प्रतिभागियों को फूलों व फलों की काश्त पर आवश्यक जानकारी दी ।
