SOLAN 28 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित

Others Solan

DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई, 2021 को सोलन शहर के चम्बाघाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता आर. विदुर ने दी।


आर. विदुर ने कहा कि इसके दृष्टिगत 28 मई, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक फोरेस्ट काॅलोनी, डीआईसी, चम्बाघाट चैक, बेर पानी, बेर गांव, एनआरसीएम, करोल विहार, आंजी, शमलेच, शराणु, कलोल, दामकड़ी, फशकना, जौणाजी, कोठों एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *