DNN सोलन ब्यूरो
31 अक्तूबर। सावधान ! बाज़ारों में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के आयल आपकी सेहत न बिगड़ दें। सोलन में लिए गए विभिन्न आयल के दो व देसी घी सैंपल फेल हुए है। इन सैंपलों के फेल हो जाने के बाद विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और इन सैंपलों के फेल होने पर विभाग ने इन दुकानदारों को 15 दिन का नोटिस भेजा है। इन 15 दिनों में दूकानदार से जबाब मांगा गया है। दुकानदारों से कोई भी संतोषजनक जबाब न आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोलन से आयल व देसी घी के सैम्पल भरे थे। इन सैंपलों में से तीन सैंपल फेल हो गए है। इनमे तिल आयल, सोयाबीन रिफाइंड आयल व प्योर देसी घी के सैंपल सब-स्टेंडर्ड पाए गए है।
गौरतलब हो कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा त्यौहारी सीजन को देखते हुए मुस्तैदी से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा शहर सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैंपल एकत्र करने शुरू कर दिए है। बीते दिनों भी विभाग ने नालागढ़ और भुड्ड क्षेत्र से 10 सैंपल मिठाइयों के भरे है जिन्हे जांच के लिए सीटीएल भेजा है। साथ ही खोया के 02 सैंपल भी फेल हो चुके है और अब 03 सैंपल आयल के फेल हो चुके है।
क्या कह रहे है सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग की टीम द्वारा बीते दिनों सोलन व एनी जगहों से आयल व देसी घी के सैंपल भरे गए थे। इन सैंपलों में से तीन सैंपल जिनमे तिल आयल, सोयाबीन रिफाइंड आयल व प्योर देसी घी के सैम्पल फेल हो गए है।