5 फरवरी को फतेहपुर में लगेगा रोजगार मेला

Kangra Others

DNN धर्मशाला

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला ने सूचित किया है कि श्रम एवम् रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा रेहन स्टेडियम फतेहपुर में 05 फरवरी 2020 को प्रातः 9 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रदेश की नामी ओद्यौगिक इकाइयां भाग लेंगी व तकनीकी और अति कुशल, आईटीआई, डिप्लोमा धारक, स्नातक, स्नाकोत्तर व अकुशल कामगारों के पदों हेतु युवाओं का चयन कर मौके पर ही चयन पत्र  जारी करेंगे। इच्छुक उम्मीद बार अपने मूल दस्तावेजों व उनकी प्रतिलिपि, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आौर रिज्यूमे सहित आयोजन स्थल पर पहुंच साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 01892.224892 पर संपर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News