नालागढ़ में बिजली बोर्ड के स्पेशल फोरमैन ने क्वार्टर में फंदा लगाकर दे दी जान

Crime Solan

नालागढ़

नालागढ़ में बिजली बोर्ड के स्पेशल फोरमैन ने क्वार्टर में फंदा लगाकर जान दे दी। करीब 55 वर्षीय स्पेशल फोरमैन सोलन का निवासी था और उसने क्र्वाटर के बाथरूम में फंदा लगाया, जहां पर जहरीली दवाई की शीशी व गलास भी पड़ा था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है तथा हर पहलु से जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगत राम निवासी सेर क्लीन वार्ड नम्बर-13 सोलन नालागढ़ में बिजली बोर्ड के ट्रांसमिशन विंग में बतौर स्पेशल फोरमैन कार्यरत था और नालागढ़ में बिजली बोर्ड की कालोनी में क्र्वाटर में रहता था। जब जगत राम डयूटी जाने के लिए नहीं आया, तो एक कर्मचारी ने जाकर देखा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उक्त कर्मचारी ने जोर से धक्का मारकर दरवाजा खोला, तो देखा कि जगत राम बाथरूम में फंदे से लटका था । उक्त कर्मचारी ने बोर्ड के अधिकारियों को सूचित किया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। सुचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजकुमार की आगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचे और जगत राम के साथी कर्मचारियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि जगत राम एक कर्मठ कर्मचारी था और उसके द्वारा इस तरह का कदम उठाने से जहां पर परिवार जनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, वहीं पर उसके साथी कर्मचारी भी मायूस है। डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने बताया कि पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि शव के पास से सुसाईड नोट, जहरीले पदार्थ की खाली शीशी व गलास भी बरामद हुआ है, जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि सुसाईड नोट में वर्क लोड, कर्मचारियों की कमी, टावर गिरने व उसकी जांच व परिवार के बारे में लिखा है, जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सुसाईड नोट को जगत राम की लिखाई के नमूनों सहित जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।

News Archives

Latest News