DNN नालागढ़ 5 मार्च 2022,
पिंजौर – बद्दी – नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण कार्य के दृष्टिगत 6 मार्च दिन रविवार को रेड लाइट चौक बद्दी से बस स्टैंड बद्दी के बीच सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यातायात आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि पिंजौर से नालागढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग बाया सिसवां, कुराली, रोपड़, घनौली का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है जबकि नालागढ़ से चंडीगढ़, कालका तथा पिंजौर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग बाया घनौली, रोपड़, कुराली, का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि इस दौरान यातायात के सुचारू प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे अत्यंत आवश्यक होने पर ही बद्दी की तरफ आएं ताकि अनावश्यक असुविधा का सामना ना करना पड़े।