3 करोड़ की धोखाधड़ी पर बैंक ने करवाया मामला दर्ज

Crime Solan

DNN सोलन

बैंक के साथ कुछ लोगों द्वारा करीब 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बैंक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना सोलन में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। मुख्य प्रबंधक ने शिकायत में कहा है कि कंपनी व उसके पार्टनर इंदिरा व शबनम ने कंपनी के लिए सामान खरीदने हेतू कर्ज लिया था। आरोपियों द्वारा बैंक का करीब 3 करोड़ रुपए जमा न करके कंपनी का पूरा स्टॉक निकालकर कंपनी का भवन व कारोबार बंद कर दिया और चले गए। जबकि बैंक से कर्ज लेते समय बैंक की निर्धारित शर्तों के अनुसार कंपनी को बंद करने से पहले बकाया राशि को बैंक में जमा करवाना पड़ता है, लेकिन उपरोक्त कंपनी व पार्टनर द्वारा करीब 3 करोड़ रुपए बैंक में जमा न करवाकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। एसपी सोलन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है व जांच शुरू है।

News Archives

Latest News