DNN मनाली
17 फरवरी। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते वशिष्ट गांव में दोपहर के समय एक साढ़े 3 मंजिल मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण मकान बुरी तरह से जलकर राख हो गया है। वहीं इस आगजनी की दुर्घटना में 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा साथ लगते मकान को बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसार वशिष्ट में प्रीतम चंद के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचना दी। ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन अचानक आग काफी तेजी से भड़की और मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में मकान में रखा हुआ सामान घर वाले बाहर नहीं निकाल पाए। वही आगजनी की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। वही नियमों के अनुसार प्रशासन के द्वारा अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।