DNN नालागढ़
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र मंझौली से संचालित 11 के.वी. मंझौली फीडर की मुरम्मत के दृष्टिगत 28 सितम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर-1 के सहायक अभियंता सी.आर. वर्मा ने दी।
सी.आर. वर्मा ने कहा कि 28 सितम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक मंझौली, लखनपुर, झिरा, मेसा टिब्बा, बेर्सन, गरजेवाल, तोरणवाल, मगनपुर तथा औद्योगिक इकाइयां शिवा इंटरनेशनल, सिनर्जी, वारपार, लोगो फार्मा, एग्री किंग, इंद्रासन, मैगब्रो, सी.बी. हेल्थकेयर इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।