DNN कंडाघाट(सोलन)
14 मार्च। कंडाघाट में सोमवार साय को एक कार लगभग 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते कार में सवार एक पुरुष व महिला घायल हो गए पुरुष को मामूली चोटें आई है जबकि महिला को ज्यादा चोटें लगने के चलते अस्पताल कंडाघाट में प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को आईजीएमसी शिमला अस्पताल उपचार के लिए रैफर किया गया। कार में सवार दोनों आईपीएच विभाग कंडाघाट मे लेब में कार्यरत है। महिला का नाम सपना है जबकि पुरुष का नाम सुरेश है।
यह हादसा उस समय हुआ जब सोमवार को आईपीएच कार्यालय कंडाघाट में शाम को छुट्टी होने के बाद दोनों कर्मचारी एक ही वाहन कंडाघाट बाजार की तरफ आ रहे थे तो जैसे ही वाहन आईपीएच कार्यालय से तीन मोड़ आगे पहुचा तो कार सडक से लगभग 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कार खाई में एक पेड़ में जा अटकी यदि कार पेड़ में न अटकती तो कार 400 फुट गहरी खाई में जा सकती थी।
स्थानीय लोगो ने इस कि सूचना कंडाघाट पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा घटना का जायजा लिया गया।
वही सीनियर मेडिकल ऑफिसर सीविल अस्पताल कंडाघाट ने बताया कि सपना की हालत गम्भीर को देखते हुए उसे उपचार के लिए आईजीएम सी अस्पताल शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि सुरेश को मामूली चोटें आई है उसे कंडाघाट अस्पताल में ही उपचार दिया गया।
