DNN मंडी
16 दिसम्बर । 18 दिसम्बर, 2021 को 250 केवीए डाइट तथा 630 केवीए इंदिरा मार्केट के तहत बिजली की तारों को बदलने का कार्य किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल संख्या-एक, मंडी उत्तम चंद ने देते हुए बताया कि तारों के बदलने के कार्य के चलते 18 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक स्कूल बाजार, डाइट, टारना रोड़, धनेहडा व उसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।