DNN शिमला
04 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा 11 और 12 दिसबंर को शिमला में दो दिवसीय (Roadmap of developing tourism in himachal pradesh) कॉन्क्लेव का आयोजन होगा जिसमें देश व प्रदेश भर से लंबे समय से पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए 50 लोग जुटेंगे और हिमाचल प्रदेश के भावी पर्यटन संभावनों को लेकर रोड मैप तैयार करेंगे जिसे समाज और सरकार के साथ भी सांझा किया जाएगा। विश्व विद्यालय पर्यटन विभाग के निदेशक प्रो चंद्र मोहन परशीरा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि कोविड के कारण पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है जो अभी तक पटरी नहीं लौटा।कोविड के कारण अब पर्यटन का स्वरूप भी बदल गया है ऐसे में किस तरह से प्रदेश में अब भावी पर्यटन को विकसित किया जाना है इसको लेकर रोड मैप बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन की संभावनों को तलाशा जाएगा उसमें सरकार की किस तरह से भागीदारी रहेगी उस पर चर्चा होगी।