DNN सोलन ब्यूरो
31 दिसम्बर। सोलन जिला में कोरोना वायरस के गुरुवार को 19 मामले आए हैं। इनमें 13 पुरुष व 06 महिलाएं कोरोना की चपेट में आई है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है।
उन्होंने बताया कि जिला सोलन से 583 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव, 551 सैंपल नेगेटिव, 01 सैंपल इनकनक्लूसिव, जबकि 19 सैंपल अंडर प्रोसेस है।
उन्होंने बताया कि इन सैम्पलों में से 251 सैंपल सीआरआई कसौली जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 15 सैंपल पॉजिटिव, 228 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 15 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 326 सैंपल जिला के विभिन्न संस्थानों में जांचे गए है। इन सैम्पलों में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव, 221 सैंपल नेगेटिव आए हैं व एक सैंपल इनकनक्लूसिव निकला है।
इसी तरह एमएमयू में 04 सैंपल की जांच अभी चल रही है और ट्रूनेट के जरिए 02 सैंपल जांचे गए है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि सोलन के 05, नालागढ़ का 01, परवाणू का 01 व अर्की क्षेत्र के 08 मामले है। आईएलआई के 08, डारेक्ट कॉन्टेक्ट के 01 व वालंटियर 10 है।