DNN नाहन
10मई। धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना को लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो रहे है। प्रदेश में कई जगहों पर कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में भी एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए।
मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने की घटना बेहद ही शर्मनाक है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर लापरवाही के आरोप भी लगाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है ओर पुलिस का खुफिया तंत्र फेल हो चुका है। अनिंदर सिंह नॉटी, आप नेता सिरमौर