DNN किन्नौर
30 मई। जिला किन्नौर के स्पीलो समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर एक इनोवा गाडी HR30R-4260 पंचकुला से पूह की ओर जा रही थी। अचानक यह इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से दो सो मीटर गहरी सतलुज नदी में जा गिरा। दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत व दो पर्यटक घायल हुए है। मृतक का नाम विनोद कुमार पुत्र स्व. राजकुमार गाँव जंगल डाकघर आलमपुर तहसील जयसिंह पुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जबकि घायल पर्यटको को प्राथमिक उपचार हेतू नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है।
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकुला से पूह की ओर कुछ पर्यटक घूमने जा थे कि अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज नदी के समीप खाई में जा गिरा, जिसमें एक पर्यटक की मौत व दो अन्य घायल हुए है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा गया है और घायलों का नजदीकी चिकित्सालय मे उपचार चला हुआ है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिवारजनों को सौपा जाएगा और दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है। डीसी ने बताया कि यह वाहन देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुई था, जिसका प्रशासन को सुबह पता चला है और इस दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है।