हिमाचल दिवस समारोह ढालपुर मैदान में, गोविंद ठाकुर करेंगे ध्वजारोहण

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

13 अप्रैल। हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपर मैदान में धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा पुलिस, आईटीबीपी, होम गार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि समारोह को आकर्षक बनाने के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार हिमाचली लोक गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर की छात्राएं हरियाणवी नृत्य, मसीह नर्सिंग संस्थान कुल्लू फ्यूजन, आई.टी.आई. कुल्लू की छात्राएं नाटियां तथा कला, भाषा व संस्कृति विभाग द्वारा कुल्लवी परिधानों व वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन के बीच सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी द्वारा नाटी प्रस्तुत की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व गोविंद ठाकुर जिलावासियों को प्रदेश व जिला में हुई प्रगति पर संबोधन करेंगे। बाद में वह विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह के आयोजन की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आशुतोष गर्ग ने जिलावासियों से अपील की है कि वे जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में अपनी उपस्थित अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करवाएं। उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से भी जिला स्तरीय समारोह में परिवार सहित उपस्थित होने को कहा है।
.0.

News Archives

Latest News