DNN सोलन (पूजा वर्मा)
सोलन में कोरोना से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हुई है। इसी बीच जिला में 512 नए कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है। सोलन जिला में वीरवार को कोरोना पाज़िटिव के 512 नए मामले आय सामने। डॉ मुक्त रस्तोगी ने यह जानकारी दी कि वीरवार को 1719 लोगो के सेंपल लेकर जाँच के लिए भेजा गया है।इन में से 512 कोरोना पाज़िटिव केस सामने आए हैं। उन्होने बताया कि इसी के साथ सोलन जिला में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2591 पहुंच गई है। वही सोलन शहर में 60 कोरोना के मामले सामने आए हैं ।नालागढ़ ब्लॉक में 193 मामले ,धर्मपुर में 160 मामले ,सायरी ब्लॉक में 26 मामले,अर्की ब्लॉक में 42 मामले ,चंडी ब्लॉक में 09 मामले सामने आए हैं। वही अन्य में 22 मामले सामने आए हैं।